इंफाल पश्चिम जिले से आरपीएफ-पीएलए सदस्य गिरफ्तार

इंफाल, 9 जून (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन आरपीएफ-पीएलए के एक सक्रिय सदस्य लैशराम मिलन सिंह को इंफाल पश्चिम जिले के थंगल बाजार से गिरफ्तार किया है। मणिपुर पुलिस ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार कैडर के पास से एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और 310 रुपये, एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया। उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/सुनील

   

सम्बंधित खबर