यमुनानगर: ढाई लाख रूपये की 52.34 ग्राम हेरोइन सहित एक गिरफ्तार

यमुनानगर, 9 जून (हि.स.)। अपराध शाखा -1 की टीम ने करीब 2.50 लाख रुपये कीमत की 52.34 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस डिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

इंचार्ज यादविंदर सिंह ने रविवार को बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक थाना छप्पर अधोया मोड़ पर नशीले पदार्थ लेकर घूम रहा है। इस सूचना कर आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 52.34 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। जिसकी पहचान गाँव रपोली निवासी शुभम के नाम से हुई। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस डिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

   

सम्बंधित खबर