गैर इरादतन हत्या के अभियोग में महिला समेत तीन गिरफ्तार

मीरजापुर, 09 जून (हि.स.)। पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में शनिवार की रात चुनार थाना क्षेत्र के बरगवां गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में एक महिला गम्भीर रूप से घायल हुई। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर एक महिला समेत तीन लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

बरगवां निवासी रामबली ने नामजद आरोपितों के विरुद्ध पैसे के लेन-देन को लेकर उसकी पत्नी कविता (30) की गैर इरादतन हत्या के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी। इसके आधार पर थाना चुनार पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को आरोपितों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। रविवार को प्रभारी निरीक्षक चुनार नरेन्द्र कुमार सिंह ने क्षेत्र से रमजान अली पुत्र राजू अली, नफीसा बेगम पत्नी राजू अली निवासी बरगवां व शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गोलू पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी दाढ़ीराम थाना मड़िहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/सियाराम

   

सम्बंधित खबर