गाजीपुर हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत, कई लोग घायल

गाजीपुर, 10 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं के मरने की खबर आ रही है। कई लोग घायल हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं की एक बस अयोध्या से दर्शन करके लौट रही थी। बरेसर थाना क्षेत्र के मुस्सेपुर गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में बस जा घुसी। हादसे में बस में सवार 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें अब तक चार के मरने की बात सामने आ रही है। घायलों को मऊ और गाजीपुर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर मार्ग पर यातायात चालू कराया। प्रथम दृष्टया हादसे की वजह बस चालक को नींद की झपकी आना पता चला है। मृतकों की पहचान की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर