जापान साइंस सकूरा प्रोग्राम में हनुमानगढ़ की प्रीति और जैसलमेर की आयुषी का चयन

जयपुर, 13 जून (हि.स.)। स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के दिशा-निर्देशानुसार जापान साइंस एंड टेक्नोलोजी एजेंसी द्वारा जापान के टोक्यो में 16 जून से 22 जून को आयोजित होने वाले सकूरा साइंस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय करणपुरा हनुमानगढ़ की छात्रा प्रीति व स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल पोकरण जैसलमेर की छात्रा आयुषी पालीवाल का चयन हुआ है।

जापान जाने से पूर्व गुरुवार को बालिकाओं का स्वागत राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अविचल चतुर्वेदी द्वारा परिषद् कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम के लिए राज्य स्तर पर बालिकाओं के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए चतुर्वेदी ने बालिकाओं को बधाई दी एवं जापान प्रवास के संबंध में आवश्यक परामर्श दिए। इस अवसर पर बालिका शिक्षा के उपायुक्त निशु कुमार, उपनिदेशक मधु शर्मा तथा सहायक निदेशक वंदना सिंह उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर