जांजगीर : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Young man commits suicide by hanging himselfYoung man commits suicide by hanging himselfYoung man commits suicide by hanging himselfYoung man commits suicide by hanging himselfYoung man commits suicide by hanging himselfYoung man commits suicide by hanging himselfYoung man commits suicide by hanging himselfYoung man commits suicide by hanging himselfYoung man commits suicide by hanging himselfYoung man commits suicide by hanging himselfYoung man commits suicide by hanging himselfYoung man commits suicide by hanging himselfYoung man commits suicide by hanging himselfYoung man commits suicide by hanging himself

कोरबा/ जांजगीर चांपा, 10 जून (हि. स.)। जिले के शिवरीनारायण थानांतर्गत एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक के फांसी लगाने के कारणों की जांच पुलिस कर रही है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 11 निवासी 18 वर्षीय युवक अनुज यदाव ने अपने घर के बगल में लोहे के पाइप में फांसी लगा ली। सोमवार सुबह जब परिजनों ने देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। तत्काल इसकी सूचना शिवरीनारायण थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अज्ञात कारणों की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर