अभिजीत जसरोटिया ने डॉ. जितेंद्र सिंह को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने की हैट्रिक पर बधाई दी

कठुआ 10 जून (हि.स.)। डॉ. अभिजीत जसरोटिया ने मोदी कैबिनेट में मंत्री के रूप में अपनी लगातार तीसरी नियुक्ति हासिल करने के लिए डॉ. जितेंद्र सिंह को हार्दिक बधाई दी है। यह अभूतपूर्व उपलब्धि डॉ. साहब के असाधारण नेतृत्व, समर्पण और राष्ट्र की सेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

डॉ. अभिजीत जसरोटिया ने बधाई देते हुए कहा कि डॉ. जितेंद्र सिंह को लगातार कैबिनेट में शामिल किया जाना उनके उत्कृष्ट योगदान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन पर जताए गए भरोसे को दर्शाता है। उनके कार्यकाल को विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति से चिह्नित किया गया है और उनका दूरदर्शी दृष्टिकोण देश भर में सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करता रहा है। डॉ. अभिजीत जसरोटिया ने डॉ. साहब की उनके अथक प्रयासों के लिए सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि उनके निरंतर नेतृत्व से देश को और भी बड़ी उपलब्धियाँ मिलेंगी। उन्होंने लोगों के कल्याण और विकास को सुनिश्चित करने, नवीन समाधानों के साथ जटिल चुनौतियों का समाधान करने की डॉ. साहब की क्षमता की प्रशंसा की। डॉ. जसरोटिया ने कहा कि एक मंत्री के रूप में यह हैट्रिक डॉ. जितेंद्र सिंह की असाधारण क्षमताओं और सार्वजनिक सेवा के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है। मुझे विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में, हम अपने देश के लिए और प्रगति और उज्जवल भविष्य देखेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर