नौकरानी ने चुराए 75 लाख के सोने के बिस्किट, गिरफ्तार

कानपुर,10 जून(हि.स.)। चकेरी थाने के पुलिस ने दो जून को हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए सोमवार को एक युवती को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने लगभग 75 लाख के सोने के बिस्किट बरामद किए। पकड़ी गई युवती गृहस्वामी के घर घरेलू नौकर है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित युवती चकेरी थाना क्षेत्र के चंद्र नगर खलवा गांव निवासी मानसी विश्वकर्मा है। वह चकेरी के काली बाड़ी हरजेन्द्र नगर लाल बंगला निवासी विपिन सिंह के घर घरेलू नौकर का काम करती थी। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने 958 ग्राम सोने के बिस्किट बरामद किए, जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपये हैं। पूछताछ में मानसी ने स्वीकार किया कि 02 जून को विपिन सिंह के घर से चोरी किया था और उसे मालूम था कि परिवार के लोग घर पर नहीं है।

इस संबंध में गृहस्वामी ने 02 जून को चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक चकेरी अनिल कुमार पांडेय खुलासे के लिए लगातार अपनी टीम के साथ लगे हुए थे और आज मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/सियाराम

   

सम्बंधित खबर