एसएसबी ने नशीली दवा व इंजेक्शन के साथ एक नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,10 जून(हि.स.)। एसएसबी 71वीं वाहिनी के जमुनिया पोस्ट के जवानों ने मिली गुप्त सूचना पर सघन गश्ती के दौरान पिलर संख्या 357 के पास एक नेपाली तस्कर को नशीली दवा व इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार तस्कर भारत की ओर से नशीली दवा और इंजेक्शन लेकर नेपाल जा रहा था। पकड़ा गये तस्कर की पहचान नेपाल के बारा जिला के सिमरौंनगढ़ थाना क्षेत्र के कचोरवा गांव निवासी इरफान खान के रूप में हुई है। जिसे एसएसबी ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अग्रेतर कारवाई के लिए झरौखर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

   

सम्बंधित खबर