कूलर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छह दमकलों ने पाया काबू

alwaralwaralwar

अलवर, 10 जून(हि.स.)। भिवाड़ी औद्योगिक नगरी के कहरानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे आग लग गई। आग के बाद कंपनी में हड़कंप मच गया। देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग कि लपटे दूर से हि दिखाई देने लगी। आसमान में धुआँ के गुब्बारा उठने लगे। आग कि सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे। वही आग को देखने के लिए भीड़ भी मोके पर जमा हो गई। आग फैक्ट्री के पिछले हिस्से में खुली जगह पर लगी थी। सूचना पर पहुंची 6 दमकल ने कड़ी मशक्क्त से करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया।

घटना में कोई जँहानी नहीं हुई हैं लेकिन लाखो रुपए का नुकसान हो गया हैं। आग लगने का कारण जनरेटर में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा हैं। आग कि सूचना के बाद रीको फायर स्टेशन की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू नहीं पाया गया। इसके बाद नगर परिषद फायर स्टेशन की गाड़ियों को बुलाया गया। मौके पर करीब 6 दमकल पर कर्मचारियों ने आग बुझाई। प्लास्टिक और गत्ते का समान होने की वजह से फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार / मनीष बावलिया /ईश्वर

   

सम्बंधित खबर