पलवल: उद्योग मंत्री ने 172 लाभार्थियों को सौंपे 100-100 वर्ग गज प्लाटों के कागजात

Palwal: Industries Minister Mool Chand Sharma handed over documents of 100 square yards of Mahatma Gandhi Rural Settlement Scheme to 172 beneficiaries.

पलवल, 10 जून (हि.स.)। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य श्रम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के अंतर्गत 172 लाभार्थियों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट कब्जा आवंटन पत्र वितरित किए। इस अवसर पर पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन से विधायक प्रवीण डागर मुख्य रूप से मौजूद रहे।

उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत ग्रामीणों को 100-100 गज के प्लॉटों के स्वामित्व प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जिनकी प्लॉटों की रजिस्ट्री हो चुकी है, किंतु उन्हें अभी उनके आवंटित प्लॉट का स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं मिले थे, ऐसे पलवल जिला के 163 लाभार्थी व फरीदाबाद जिले के 9 लाभार्थी शामिल हैं, उनको स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए है। उन्होंने गांव गैलपुर के 61 गांव नागल जाट के 102 तथा फऱीदाबाद जिले के गांव फजेलपुर 9 के लाभार्थियों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के अंतर्गत करीब 172 लाभार्थियों को 100- 100 वर्ग गज के प्लाट कब्जा आवंटन पत्र वितरित किए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत ग्रामीणों को 100-100 वर्ग गज के गरीबों को देने को कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में आज सोनीपत में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में गरीब लोगों के सिर पर छत मुहैया करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बीपीएल लाभार्थियों को 100- 100 गज के प्लाटों का कब्जा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन यशपाल, सीईओ जिला परिषद फरीदाबाद सतबीर मान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी फरीदाबाद प्रदीप कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संजय टांक, तहसीलदार प्रेम प्रकाश, बीडीपीओ फरीदाबाद दीपिका, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार व प्रवीण कुमार, मुकेश सिंगला, पूर्व पार्षद प्रवीण ग्रोवर सहित महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के लाभार्थी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

   

सम्बंधित खबर