गाजियाबाद में संचालित अवैध हुक्काबार पर पुलिस का छापा, दो गिरफ्तार

आरोपितआरोपितआरोपितआरोपितआरोपित

गाजियाबाद,10 जून (हि.स.)। कौशाम्बी थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध रूप से संचालित हुक्काबार पर छापा मारा है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसीपी ने बताया कि थाना कौशाम्बी पुलिस टीम ने सूचना प्राप्त हुई कि एंजल मेगा मॉल स्थित द ब्लू कैफे एवं लिकर हाउस के अन्दर अवैध हुक्का चल रहा है। तत्काल थाना कौशांबी पुलिस ने छापा मारा और वहां से सतीश निवासी गांव मईवू चन्द कस्बा अल्हापुर थाना अल्हापुर, गौरी शंकर शर्मा निवासी ब्राह्मण मोहल्ला मुख्य ग्राम लालपुरा को गिरफ्तार किया। वहां से छापेमारी के दौरान और उनके कब्जे से 07 हुक्का, 05 हुक्का की प्लेट, 07 हुक्का की पाइप, फ्लैवर्ड तम्बाकू से भरी हुई 02 चिलम, 05 रबड़ की चिलम व हुक्के में प्रयोग होने वाली सामग्री तम्बाकू आदि बरामद हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/राजेश

   

सम्बंधित खबर