मकान में लगी आग, महिला की मौत

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में सोमवार दोपहर एक मकान में आग लग गई। घटना में दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान भावना (40) के रूप में हुई। भावना पिछले करीब छह सालों से मानसिक रूप से बीमार थी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला ने खुद ही घर में आग लगाई।

वहीं जांच के दौरान पुलिस को महिला के घर के सामान के अलावा एसी और बिजली मीटर का पैनल भी जला हुआ मिला है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने भावना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। परिजनों का कहना है कि हादसे से पहले भावना ने अपनी 13 साल की बेटी का गला घोंटने का प्रयास किया था। परिजनों ने उसे किसी तरह बचाया। इस बात की आशंका है कि भावना ने ही घर में आग लगाई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है।

हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/आकाश

   

सम्बंधित खबर