समर कैंप में विद्यार्थियों की कलात्मक एवं क्रियात्मक क्षमता का होगा विकास

महोबा, 11 जून (हि.स.)। जनपद में प्राथमिक व जूनियर स्कूल 18 जून से खुलेंगे। इस बार 25 जून तक चलने वाले समर कैंप में छात्र-छात्राओं को कलात्मक एवं क्रियात्मक क्षमता का विकास किया जाएगा।

शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार जिले के परिषदीय स्कूल 16 जून से खुलने थे। 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद का अवकाश होने के कारण अब यह विद्यालय 18 जून को खुलेंगे। जहां 18 से 25 जून तक एक सप्ताह तक सभी विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन कराया जाएगा । समर कैंप में छात्र-छात्राओं की कलात्मक, क्रियात्मक क्षमता का विकास किया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कैंप में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों के बारे में बताया जाएगा। पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण, पर्यटन स्थलों का भ्रमण, सफाई व स्वास्थ्य, पौधरोपणकर जागरूक करना होगा। जिसको लेकर स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने सभी बीईओ को पत्र जारी कर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/राजेश

   

सम्बंधित खबर