विरार में सास की हत्या करने वाला दामाद गिरफ्तार

मुंबई, 20 जून (हि.स.)। विरार स्थित साईनाथ नगर में सास की हत्या के मामले में पुलिस ने दामाद को गिरफ्तार किया है। इस मामले की विरार पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार प्रशांत खैरे (40 वर्ष) पत्नी सहित नालासोपारा इलाके में रहता था। प्रशांत की पत्नी उससे झगड़ा कर अपने मायके चली गई थी। इसी वजह गुस्से में बुधवार को प्रशांत अपनी ससुराल पहुंच गया। वहां उसकी अपनी सास लक्ष्मी हरि काम्बे (60 वर्ष) के साथ कहासुनी हो गई। इसके प्रशांत ने रसोईघर से चाकू लाकर अपनी सास की हत्या कर दी। इस घटना के बाद प्रशांत घटनास्थल पर ही बैठा रहा, लेकिन पड़ोसियों ने इस घटना की जानकारी विरार पुलिस स्टेशन को दी । इसके बाद पुलिस ने प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया और लक्ष्मी हरि काम्बे के शव का पोस्टमार्टम कराया। इस मामले की गहन छानबीन विरार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनील

   

सम्बंधित खबर