पार्क स्ट्रीट के एक होटल में लगी आग, कोई घायल नहीं

कोलकाता, 11 जून (हि.स.)। मध्य कोलकाता के पार्क स्ट्रीट क्षेत्र में मंगलवार को एक रेस्तरां में भीषण आग लग गई जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।

सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 10:50 बजे आग लगी जिस पर काबू पाने के लिए कम से कम नौ अग्निशमन वाहनों को लगाया गया। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन टीम को भी मौके पर तैनात किया गया है। पार्क स्ट्रीट पर एक बहुमंजिली इमारत से सटे रेस्तरां में आग लगी। आसपास के आवासीय इमारतों और कार्यालयों से लोग डर के कारण सड़कों पर निकल आए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और अब टीम कूलिंग कार्य कर रही है। आग लगने के बाद रेस्टोरेंट में मौजूद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने के लिए कोलकाता पुलिस की आपदा प्रबंधन टीम ने त्वरित काम किया था जिसकी वजह से सभी लोगों को बचा लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर