लखनऊ: ममेरे भाई के मकान के पास मिला युवती का शव, हत्या का आरोप

लखनऊ, 11 जून (हि.स.)। दुबग्गा थाना क्षेत्र के जेहटा गांव में मंगलवार की सुबह एक युवती की लाश उसके ममेरे भाई के घर के पास मिली है। पिता ने हत्या का आरोप कुछ संदिग्धों पर लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जेहटा गांव में रहने वाले राजेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो उनकी बेटी पूनम रावत (26) अपने कमरे में नहीं थी। घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो उसका शव राजेंन्द्र के घर से चार सौ मीटर दूर भांजे श्रीकृष्ण के मकान के पास मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में युवती के गले समेत शरीर भर में कई चोट के निशान हैं। पीड़ित पिता ने जमीन के विवाद में गांव के एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है।

डीसीपी पश्चिम दुर्गेश कुमार ने बताया कि युवती की विवाद में हत्या के पहलू के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी तफ्तीश की जा रही है। कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उनको देखा जा रहा है। सभी आरोपों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर