लखनऊ में दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर

लखनऊ,11 जून (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना में तैनात दारोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों को मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप के बाद पुलिस कर्मियों पर यह कार्रवाई हुई है।

जानकारी के मुताबिक, चिनहट थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक बस के परिचालक की पिटाई कर दी गई थी। पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने हस्ताक्षेप किया तो डीसीपी ने दोषी पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। लाइन हाजिर हुए पुलिसकर्मियों में दारोगा अजय कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी विजय प्रताप, आरक्षी कुलवंत इम्तियाज और एक अन्य पुलिसकर्मी शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

   

सम्बंधित खबर