नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

नाहन, 11 जून (हि.स.)। देश के प्रातिष्ठित नीट परीक्षा में कथित तोर पर गड़बड़ी की घटना के विरोध में छात्र संगठन एनएसयूआई सिरमौर ने आज विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर उपायुक्त सिरमौर को इस मामले में सीबीआई जाँच कराने बारे एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया है। छात्र संगठन एनएसयूआई नाहन इकाई के बिक्रम सिंह ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से छात्रों के भविष्य पर प्रभाव पड़ता है। इसीलिए इस पर जाँच की मांग की जा रही है।

बिक्रम सिंह ने बताया कि नीट एक बहुत प्रतिष्ठित परीक्षा है और इसमें गड़बड़ी होने से छात्र निराश हैं और इसके विरोध में व इसकी जाँच हेतु आज यह ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर