सिरमौर के 5 स्थानों पर चली मेगा मॉक ड्रिल

नाहन, 14 जून (हि.स.)। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सुमित खिमटा ने बताया कि आज शुक्रवार को 8वें राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन सिरमौर जिला के 5 उप मंडलों में चिन्हित स्थलों पर किया गया। उन्होंने कहा कि इस मॉक ड्रिल में पुलिस, होमगार्ड, राजस्व, स्वास्थ्य व अन्य सभी सम्बन्धित विभागों ने इस अभ्यास में भाग लिया।

सुमित खिमटा ने बताया कि आगामी मौनसून के दृष्टिगत फलैश फलड और लैंड स्लाईड की संभावना को देखते हुये यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि जिला में 5 स्थानों पर सफलतापूर्वक मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

कालाअंब में क्लोरीन गैस के रिसाव से बचाव के लिए हुई मॉक ड्रिल,संगड़ाह अस्पताल में हुआ पूर्वाभ्यास कार्यक्रम,पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में फलैश फलड पर हुई मॉक ड्रिल,कफोटा उप मंडल में भूस्खलन और भू-धंवास पर अभ्यास,पच्छाद के लाना रोना गांव में भू-स्खलन पर हुआ पूर्वाभ्यासका आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील

   

सम्बंधित खबर