पंजाब में शाम पांच बजे तक 55.20 फीसदी मतदान

अमृतसर सबसे पीछे तो बठिंडा सबसे आगे

चंडीगढ़, 1 जून (हि.स.)। पंजाब में शनिवार को मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा शाम पांच बजे हुई पोलिंग को लेकर जारी किए गए मतदान औसत के अनुसार राज्य में कुल 55.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान में अंतिम एक घंटे का समय बचा है। इसके बावजूद मतदान में पीछे चल रहे अमृतसर लोकसभा हलके में पचास फीसदी मतदान भी नहीं हुआ है।

निर्वाचन आयोग के अनुसार अमृतसर में शाम पांच बजे तक 48.55 प्रतिशत, आनंदपुर साहिब में 55.02, बठिंडा में 59.25 प्रतिशत, फरीदकोट हलके में 54.38 प्रतिशत, फतेहगढ़ साहिब में 54.55 प्रतिशत, फिरोजपुर लोकसभा हलके में 57.68 प्रतिशत, गुरदासपुर लोकसभा हलके में 58.34 प्रतिशत, होशियारपुर लोकसभा हलके में 52.39, जालंधर में 53.66 प्रतिशत, खडूर साहिब लोकसभा हलके में 55.90, लुधियाना लोकसभा हलके में 52.22 प्रतिशत वोटिंग, पटियाला लोकसभा हलके में 58.18 तथा संगरूर लोकसभा हलके में 57.21 फीसदी मतदान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव/दधिबल

   

सम्बंधित खबर