जींद : नशीला पदार्थ देकर महिला से किया दुष्कर्म

जींद, 11 जून (हि.स.)। पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव में महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर यौन शोषण किया। पुलिस ने मंगलवार को पीडि़ता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ यौन शोषण करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव की एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव गांगोली निवासी अमित की घरेलू स्तर पर जान पहचान रही है। तीन जून 2023 को अमित ने उसे कोल्ड ड्रिंक में उसे नशीला पदार्थ पिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने विरोध किया तो आरोपित ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जिसके बाद अमित ने उसे ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया। मंगलवार को जानकारी देते हुए पिल्लूखेड़ा थाना की जांच अधिकारी बीरमति ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर अमित के खिलाफ यौन शोषण समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

   

सम्बंधित खबर