फरीदाबाद: सहकारिता राज्यमंत्री के रुप में कृष्णपाल गुर्जर ने संभाला पदभार

फरीदाबाद, 11 जून (हि.स.)। मोदी कैबिनेट में पोर्टफोलियो के बंटवारे के बाद मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को फरीदाबाद से सांसद कृष्ण पाल गुर्जर ने भी अपना कार्यभार संभाल लिया है।

फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने पीएम मोदी के साथ 9 जून को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली। 10 जून को मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद कृष्णपाल गुर्जर को सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद कृष्णपाल गुर्जर ने मंगलवार काे सहकारिता मंत्रालय जाकर राज्य मंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी वहां मौजूद थे। सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद और मा. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

   

सम्बंधित खबर