रोहतक: युवक से मोबाइल व नकदी फोन छीना, ग्रामीणों की मदद से लुटेरों को किया काबू

गांव लाहली में हुई घटना, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की शुरू

रोहतक, 11 जून (हि.स.)। कलानौर थाना के अंतर्गत गांव लाहली में एक युवक से नकदी व मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों की मदद से काबू कर लिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो युवकों को हिरासत में लिया। मंगलवार को पुलिस ने इस संबंध में पीडित की शिकायत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार गांव लाहली निवासी सतपाल ने बताया कि वह एसी सर्विस का काम करता है। अपनी बाईक से गांव जा रहा था। रात करीब 11 बजे लाहली स्टेडियम के पास पहुंचा तभी एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। उसकी मोटरसाइकिल के आगे लगा दी और एक लडक़े ने उसकी जेब से 2600 रूपये व मोबाइल फोन छीन लिया। उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सतपाल ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सतपाल ने ग्रामीणों के साथ बदमाशों का पीछा किया। गांव मुरादपुर टेकेना के पास बदमाशों को घेर लिया और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ पर आरोपियों की पहचान गांव सुनारिया निवासी हंसराज व संजय के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया सामान भी बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव

   

सम्बंधित खबर