हार्डकोर बदमाश श्याम लाल राजपासा में एक वर्ष के लिए निरुद्ध

जयपुर/जोधपुर, 11 जून (हि.स.)। जोधपुर पूर्व जिला पुलिस ने हार्डकोर बदमाश श्यामलाल विश्नोई (32) निवासी जुड़ थाना करवड को राजपासा के तहत केंद्रीय कारागृह जोधपुर में एक साल के लिए निरुद्ध करवाया है। दूसरी बार इसे राजपासा के तहत निरुद्ध किया गया है। सलाहकार बोर्ड एवं गृह विभाग द्वारा इसकी मंजूरी दे दी गई है।

पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में हार्डकोर बदमाश श्यामलाल को 29 जनवरी 2017 को राजपासा के तहत एक वर्ष के लिए निरुद्ध किया गया था। लेकिन रिहा होने के बाद भी निरंतर अपराध कर रहा था। इसके विरुद्ध कुल 32 प्रकरण दर्ज है। विभिन्न थाना क्षेत्र में बार-बार अपराध कर फरार हो जाने कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। इसके चलते इसके विरुद्ध जिला मजिस्ट्रेट जोधपुर ग्रामीण को इस्तगासा पेश किया गया। जिला मजिस्ट्रेट के 18 अप्रैल 2024 के निरुद्धगी आदेश का गृह विभाग के अनुमोदन पर हार्डकोर क्रिमिनल श्यामलाल को 14 मई को केंद्रीय कारागार जोधपुर में निरुद्ध करवाया गया। 10 जून को सलाहकार मंडल की रिपोर्ट के आधार पर गृह विभाग द्वारा निरुद्धगी दिनांक 14 मई 2024 से एक वर्ष अर्थात 13 मई 2025 तक निरुद्ध रखने के आदेश दिए गए। अभ्यस्त अपराधी थाना करवड़ का हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधी है तथा एक गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसके विरूद्ध कुल 32 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हुए है। जिसमें हत्या का 01, अवैध आग्नेयास्त्र रखने, चोरी, लूट व एनडीपीएस के 2-2, अवैध कब्जा करने के 03, अपहरण के 04, हत्या का प्रयास व मारपीट के 5-5 तथा उद्धापन के 06 प्रकरण दर्ज हुए है। जिसमें 29 प्रकरणों में चालान पेश किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर