चांपदानी में पुस्तकालय और निःशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन

चांपदानी में पुस्तकालय और निःशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन

हुगली, 11 जून (हि.स.)। हुगली जिले चांपदानी नगरपालिका के कम्युनिटी हॉल में मंगलवार शाम युवाओं के लिए पुस्तकालय और निःशुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी. जावलगी के हाथों हुआ।

इस दौरान चांपदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा और चांपदानी के विधायक अरिंदम गुईन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से बताया गया कि इस निःशुल्क पुस्तकालय और कोचिंग सेंटर का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। कम्युनिटी वेलफेयर की दिशा में चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से उठाया गया यह एक और कदम है। पुलिस प्रशासन के इस कदम से स्थानीय युवाओं में खुशी की लहर है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर