राज भवन के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुईं ममता

कोलकाता, 26 जनवरी (हि.स.) । पश्चिम बंगाल में वैसे तो बात-बात पर राजनीति होती है लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर शिष्टाचार भी देखने को मिला है। कोलकाता के राजपथ पर सुबह के समय तिरंगा फहराने में राज्यपाल के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खड़ी दिखी तो दूसरी और शाम के समय राज भवन में आयोजित हुए गणतंत्र दिवस समारोह में भी मुख्यमंत्री शामिल हुईं। राज्यपाल की ओर से उन्हें गणतंत्र दिवस की शाम चाय पर बुलाया गया था। उसी के मुताबिक मुख्यमंत्री जा पहुंची। उन्होंने राज्यपाल के साथ काफी देर तक वक्त बिताया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस लोकतंत्र की बुलंदी का त्यौहार है। ऐसे में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया था ताकि संघीय ढांचे में बेहतर तालमेल के साथ काम का माहौल बना रहे। मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन सूत्रों ने बताया है कि राज्यपाल के बुलावे पर वह खुश थीं और राज भवन में चाय के लिए उन्होंने राज्यपाल का आभार जताया है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर