मनोरंजन व्यापारी के राजनीतिक भविष्य को लेकर उठने लगे सवाल

कोलकाता, 11 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में हुगली लोकसभा सीट को तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा से छीन लिया है। लेकिन हुगली में जीत के बावजूद बालागढ़ से तृणमूल को बढ़त नहीं मिली और इसके बाद से बालागढ़ के तृणमूल विधायक मनोरंजन व्यापारी के राजनीतिक भविष्य को लेकर नए सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर मनोरंजन व्यापारी के हालिया लेखन ने तृणमूल कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा दी है और इस बार बालागढ़ के विधायक खुद कह रहे हैं कि पार्टी उन्हें 2026 के चुनाव में टिकट नहीं देगी। इस माहौल में मनोरंजन को बंगाल भाजपा के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने परोक्ष रूप से भगवा खेमे में आमंत्रित किया है।

बालागढ़ के तृणमूल विधायक मंगलवार को कहा कि अगर मैं पुराना नहीं हटाऊंगा तो नया कैसे लिखूंगा। पुराने को सिर पर बैठाया तो नए विचार नहीं आएंगे उन्होंने बताया कि भले ही उनकी पार्टी असहज हो, लेकिन बालागढ़ के बारे में लिखते रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वह अभी विधायक का पद नहीं छोड़ रहे हैं। आम जनता की सेवा के लिए वह फिलहाल विधायक का पद नहीं छोड़ रहे हैं। बालागढ़ में तृणमूल के पिछड़ने की जिम्मेदारी कुछ लोग इलाके के विधायक पर डाल रहे हैं। हालांकि मनोरंजन व्यापारी ने इस आरोप को मानने से इनकार कर दिया। उनके मुताबिक चुनाव प्रचार में उन्हें शामिल नहीं किया गया। फलस्वरूप उस पर जिम्मेदारी नहीं थोपी जा सकती। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर