गंगा नदी में डूबकर युवक की मौत

गंगा नदी में डूबकर युवक की मौत

हुगली, 12 जून (हि.स.)। जमाईषष्ठी के दिन गंगा नदी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह कोन्नगर के बारो मंदिर घाट पर हुई। मृत युवक का नाम त्रौनक गोस्वामी (20) है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, त्रौनक जिम खत्म करने के बाद अपने एक दोस्त के साथ गंगा में स्नान करने गया था। स्नान करने के बाद वह पुनः पैर धोने के लिए पानी में उतरा। उसी समय त्रौनक जल धारा में डूब गया। सूचना पाकर आपदा प्रबंधन टीम और कोन्नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। आपदा प्रबंधन टीम द्वारा थोड़ी देर की खोज के बाद त्रौनक का शव बारो मंदिर घाट से सटे इलाके से बरामद किया गया।

इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों का दावा है कि कुछ साल पहले तक बारो मंदिर घाट पर सुरक्षा उपायों के तौर पर रस्सियां, ट्यूब और लाइव जैकेट रखे जाते थे। लेकिन आजकल उनमें से कोई भी अस्तित्व में नहीं है। सभी ने दावा किया कि यदि ये सभी उपकरण उपलब्ध होते तो लड़के को बचाया जा सकता था। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर