कांग्रेस प्रवक्ता का गाड़ी का हूटर उतार कर पुलिस ने किया चालान

देवरिया,19 जून (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र में भटवलिया चौराहा के समीप भारतीय कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी के गाड़ी को रोककर पुलिस ने बुधवार को चालान कर दिया।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और इंडी गठबंधन से देवरिया लोकसभा से सांसद के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह काफिले के साथ कहीं जा रहे थे, वह जैसे ही भाटोलिया चौराहे के समीप पहुंचे थे कि पुलिस ने उनके वाहन को रोककर गाड़ी चेक किया,जिसमें हूटर लगा हुआ था। गाड़ी का हूटर उतार कर विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति

/राजेश

   

सम्बंधित खबर