गाजियाबाद : शातिर लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

घायल लुटेराघायल लुटेराघायल लुटेराघायल लुटेराघायल लुटेराघायल लुटेराघायल लुटेराघायल लुटेराघायल लुटेरा

गाजियाबाद,13 जून(हि.स.)। थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसके कब्जे से एक तमंचा और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। लुटेरे पर दिल्ली व गाजियाबाद में चोरी लूट व आर्म्स एक्ट के लगभग तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने गुरुवार को बताया कि शालीमार गार्डन पुलिस दव स्कूल के पास चैकिंग कर रही थी। तभी एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति डीएलएफ स्कूल की तरफ से आता दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया गया तो नहीं रुका। और अपनी मोटर साइकिल को पीछे की तरफ मोड़कर तेजी से भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम को देख मोटर साइकिल को तेजी से भगाने लगे, जिसकी वजह से फिसल कर गिर गए और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश सलमान उर्फ मेहताब पुत्र नसीम निवासी सुंदर नगरी दिल्ली है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/राजेश

   

सम्बंधित खबर