ट्रक की ठोकर से पुरोहित की मौत

कामरूप (असम), 13 जून (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिले के चांगसारी के गोरेश्वर देवालय के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में पुरोहित की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को गोरेश्वर देवालय के पुरोहित रवीन शर्मा की मौत ट्रक (एएस-01बीसी-2423) की चपेट में आने से मौके पर ही हो गई।

घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर