जींद: टेली ग्रुप से जोड़ टास्क दे ठगे तीन लाख

जींद, 25 जून (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ टास्क देकर निजी चिकित्सक से तीन लाख 37 हजार रुपये ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मंगलवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में इंद्रा कालोनी निवासी ओमरत्न ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह निजी क्लीनिक चलाता है। मार्च माह मे उसके व्हाट्सअप पर मैसज आया। जिसमें कहा गया कि गूगल मैप की लोकशन रिव्यू करो, जिसमें आपको रिवार्ड दिया जाएगा। जिसके बाद उसे टेलीग्राम आईडी से जोड़ लिया गया। जिसमें टास्क की योजना के बारे में बताया गया। जिस पर एक हजार रुपये लगाए तो उसे अगले दिन 1500 रुपये मिले। जिस पर उसे तीन हजार लगाने के लिए बोला गया।

जिसका लाभ उसे 4300 रुपये दिया गया। जिसके बाद उसे अलग-अलग आईडी पर 15 हजार रुपये लगाने के लिए बोला गया। इसी प्रकार आरोपितो ने एक अप्रैल तक तीन लाख 37 हजार 449 रुपये की धोखाधडी कर ली। साइबर थाना पुलिस ने ओमरत्न की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

   

सम्बंधित खबर