तस्कर गिरफ्तार, 101 ग्राम स्मैक बरामद

हरिद्वार, 13 जून (हि.स.)। नशा मुक्त हरिद्वार के तहत एएनटीएफ व ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 101 ग्राम स्मैक तथा इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है।

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा नशा के स्पलाई होने की सूचना मिली। सूचना पर एएनटीएफ व ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अम्बेडकर पार्क कडच्छ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 101 ग्राम स्मैक तथा इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम गुलाम जाबिर पुत्र बाबू निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज, उत्तर प्रदेश बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर