फरीदाबाद: अब राईडर करेंगे बडखल झील की निगरानी

नहाते समय बढ़ते हादसों को लेकर पुलिस ने उठाया कदम

फरीदाबाद, 13 जून (हि.स.)। गुरुवार को बडखल झील में नहाने के दौरान हो रहे हादसों को लेकर पुलिस प्रशासन ने कदम उठाते हुए पुलिस राईडरों की यहां ड्यूटी लगाई है। वे बडखल झील की निगरानी रखेंगे और यहां होने वाले हादसों की रोकथाम करेंगे। पुलिस आयुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह के द्वारा हाल में बडख़ल झील में नहाते युवकों की हुई मृत्यु के हादसों को देखते हुए स्पेशल निगरानी ड्युटियां राईडर के माध्यम से लगाई गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हादसों पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों द्वारा बडखल झील पर दिन-रात को अस्थाई तौर पर शिफ्टों में निगरानी के लिए राईडर/इंचार्ज मोबईल की ड्युटियों लगाई गई है। बडख़ल झील में किसी को भी जाने की अनुमति नही है। आमजन से फरीदाबाद पुलिस की अपील है कि बडख़ल झील में नहाने के लिए ना जाए। झील में नहाना वर्जित है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष गर्मियों के मौसम में दिल्ली व आसपास के इलाकों के छात्र-छात्राएं यहां पिकनिक स्पॉट के रुप में बनी बडखल झील में नहाने आते है और अक्सर हादसे में अपनी जान गंवा देते है, इस हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

   

सम्बंधित खबर