मां की गोद से ग्यारह माह की बच्ची को छीनकर भागा युवक

जयपुर, 19 जून (हि.स.)। बजाज नगर थाना इलाके में एक बदमाश महिला की गोद से उसकी 11 माह की बालिका को छीनकर भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार सवाई जयसिंह पुरा बगरू निवासी सम्पत देवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह सूरज के साथ निवाई उधारी के रुपये लेने गई थी। वापस लौटने पर वह बी टू बाईपास पर अपने परिचित के यहां पर रुक गई। इसके बाद वह ऑटो से सवार होकर दुर्गापुरा बस स्टैंड पहुंची तो वहां पर सूरज उसकी 11 माह की बच्ची को छीनकर भाग निकला। इस पर पीडिता ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। घटना 18 जून की है। मामले की जांच एसआई फूलचंद कर रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर