शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड

- निवेशकों ने 1 दिन में कमाए 2.50 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। महंगाई दर में आई कमी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की सकारात्मक टिप्पणी के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार खरीदारी का जोर बना रहा। हालांकि मंदड़ियों ने भी दिनभर मुनाफा वसूली करने की कोशिश जारी रखी। इसकी वजह से शेयर बाजार की चाल में उतार-चढ़ाव भी होता रहा। इसके बावजूद पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के कारण शेयर बाजार ने आज ऑल टाइम हाई ओपनिंग और क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाने के साथ ही ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचने का नया रिकॉर्ड भी कायम किया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत और निफ्टी 0.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। कैपिटल गुड्स और रियल्टी इंडेक्स में खरीदारी के सपोर्ट से आज 2 प्रतिशत तक की तेजी आ गई। इसी तरह आईटी इंडेक्स भी 1 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर यूटिलिटी, टेलीकॉम, मीडिया और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.89 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में करीब ढाई लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़कर 431.82 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 429.32 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.50 लाख करोड़ रुपये का फायदा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 3,984 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,356 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,532 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 96 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,317 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,400 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 917 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 495.48 अंक की बढ़त के साथ 77,102.05 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 538.89 अंक की तेजी के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 77,145.46 अंक तक पहुंच गया लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली का दबाव बन गया। पूरे दिन के कारोबार में लिवाल और बिकवाल एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश करते रहे, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल में भी उतार चढ़ाव होता रहा। अच्छी बात ये रही कि बिकवाली का दबाव बनने के बावजूद ये सूचकांक दिन भर हरे निशान में ही बना रहा। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 204.33 अंक की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 76,810.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 158 अंक उछल कर ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ 23,480.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद ये सूचकांक 158.10 अंक की उछाल के साथ अभी तक के सर्वोच्च स्तर 23,481.05 अंक तक पहुंचने में सफल रहा लेकिन इसके बाद तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच खींचतान शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल लगातार ऊपर नीचे होती रही। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 75.95 अंक की तेजी के साथ 23,398.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से श्रीराम फाइनेंस 4.57 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 3.63 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 3.17 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.66 प्रतिशत और टाइटन कंपनी 2.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.63 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.12 प्रतिशत, ब्रिटानिया 1.10 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.09 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/योगिता/पवन

   

सम्बंधित खबर