मादक पदार्थ पर संयुक्त कार्रवाई में डोडा-पोस्त से भरा एक ट्रक जब्त

बालोतरा, 13 जून (हि.स.)। जिले की मंडली पुलिस और जोधपुर ग्रामीण की डीएसटी टीम ने मादक पदार्थ पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए डोडा-पोस्त से भरा एक ट्रक जब्त किया है। 34.38 क्विंटल डोडा-पोस्त कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपए आंकी गई है। ट्रक ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भाग गया।

मंडली थानाधिकारी महेश गोयल के मुताबिक टीम ने जब्ती की कार्रवाई करते हुए 140 प्लास्टिक के कट्टों में भरे हुए 34.38 क्विंटल अवैध डोडा-पोस्त जब्त किए हैं। जिसकी अनुमानित कीमत 1.70 लाख रुपए बताई की गई है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों व ड्राइवरों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई में जोधपुर ग्रामीण डीएसटी प्रभारी करणीदान, एएसआइर्द अमानाराम, मंडली थाने के हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल घनश्याम, कर्मवीर, रोहितश कुमार, हरिराम शामिल रहे।

पुलिस के अनुसार बुधवार रात मंडली थाना पुलिस और जोधपुर ग्रामीण थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जोधपुर सीमा से परालिया की तरफ एक बंद बॉडी ट्रक आ रहा है। इसमें अवैध मादक पदार्थ होने की पूरी संभावना हे। इस पर दोनों टीमों ने गांव परालिया में स्पेशल नाकाबंदी की। इस दौरान बंद बॉडी ट्रक ग्वालानाडा से परालिया की तरफ आ रहा था। ट्रक ड्राइवर को भनक लगते ही रोड पर ट्रक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस ने संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त पाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर