सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बयान, कहा- मंत्री तो मैं छह महीनों तक रह सकता हूं

रायपुर, 13 जून (हि.स.)।साय सरकार में मंत्री और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार शाम कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री पवन साय से मुलाकात की।

इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने अपने मंत्री पद या सांसद पद से इस्तीफे को लेकर पत्रकारों से चर्चा की। राज्य सरकार के मंत्री पद से इस्तीफे के प्रश्न पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मंत्री तो मैं 6 महीनों तक रह सकता हूं। मुख्यमंत्री जब कहेंगे तब मंत्री पद से इस्तीफा दूंगा। उन्होंने कहा कि इस्तीफा कौन से पद से देना यह तो पार्टी निर्देश के बाद तय करूंगा।

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री पवन साय से बंद कमरे में लंबी चर्चा हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

   

सम्बंधित खबर