राइस मिलर्स संतोष अग्रवाल के घर पर ईडी की दबिश

रायपुर/राजनांदगांव, 13 जून (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार को राजनांदगांव के 140 करोड़ के कस्टम मिलिंग घोटाले को लेकर राइस मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के घर छापा मारा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारी राइस मिलर संतोष अग्रवाल के अनुपम नगर स्थित घर में जांच कर रहे हैं।

चिचोला के मूल निवासी संतोष अग्रवाल के डोंगरगढ़ के राइस मिलर्स मनोज अग्रवाल से संबंध है, जिनके यहां पिछले दिनों छापा पड़ा था। ईडी की टीम में आधा दर्जन अधिकारी शामिल हैं।

उल्लेखनीय कि इससे पहले इस मामले में कांग्रेस शासन काल में हुए 140 करोड़ के घोटाले को लेकर एमडी मनोज सोनी और कुरूद के राइस मिलर्स रोशन चंद्राकर को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/आकाश

   

सम्बंधित खबर