प्रशिक्षु युवती से जोर जबरदस्ती की कोशिश, चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज

हरिद्वार, 14 जून (हि.स.)। जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (इएमओ) द्वारा प्रशिक्षु युवती से जोर जबरदस्ती का मामला सामने आया है। घटना बुधवार की बताई जा रही है।

नगर कोतवाली एसएसआई सतेन्द्र बुटोला ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उसकी बेटी जिला अस्पताल में दिसम्बर 2023 से ट्रेनिंग ले रही है। बुधवार देर शाम डॉ. अनस जाहिद जोकि जिला अस्पताल में इएमओ के पद पर तैनात हैं, ने मेरी बेटी को बुलाकर अलग रूम में ले गया और भीतर से कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। आरोप है कि डॉ. अनस जाहिद ने कमरे में इंटर्न के साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश की। पुलिस पीड़िता के पिता की तहरीर पर केस जर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर