सिरसा: नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना ऐतिहासिक: रणजीत सिंह

केंद्र व प्रदेश सरकार कर रही जनसरोकार के कार्य

सिरसा, 15 जून (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर जिला वासियों को शुभकामनाये व बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में ऐतिहासिक है कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की दुनियां में अलग पहचान बनी हैं। उनकी इसी काबिलियत के चलते देश की जनता ने उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर उनमें अपनी आस्था व्यक्त की है। वे शनिवार को स्थानीय पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनसरोकार के कार्यों का प्राथमिकता के साथ आगे बढा रही है। पारदर्शिता के साथ पात्र लोगों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनहितैषी सोच के साथ पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा शुरु की गई जनकल्याण कि योजनाओं को मुख्यमंत्री नायब सिंह प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। सबका साथ- सबका विकास की तर्ज पर सभी हलकों में समान विकास कार्य हुये है और इस दिशा में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपडा, रेणु शर्मा, गगनदीप सिंह चौटाला, भूपेश महता, बलवान जांगडा सहित विभिन्न गांवों के सरपंच व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/संजीव

   

सम्बंधित खबर