कानपुर: सड़क किनारे अधेड़ का शव मिला

कानपुर, 21 जून (हि.स.)। बिल्हौर थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस को आज सुबह सूचना मिली कि एक लगभग 55 वर्षीय अधेड़ का शव चांडाली क्रॉसिंग के पास सड़क के किनारे पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया और फील्ड यूनिट को भी बुलाया। मृतक के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है। जिससे उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चल पाएगा।

पूछताछ के दौरान आस-पास के लोगों ने बताया कि गुरुवार की शाम यह व्यक्ति शराब के नशे में इधर-उधर भटक रहा था, शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित

   

सम्बंधित खबर