घर में लगी आग के चलते लाखों का नुकसान

fire in a housefire in a house

तिनसुकिया (असम), 14 जून (हि.स.)। तिनसुकिया जिले के डिगबोई पुलिस चौकी अंतर्गत ईटाभाटा इलाके में लगी आग के दौरान एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस ने आज बताया कि ईटाभाटा इलाके में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग बुझाए जाने तक सुरभि कर का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

हालांकि, आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/अरविंद

   

सम्बंधित खबर