याबा गोलियों के साथ महिला समेत 3 मिजो तस्कर गिरफ्तार

कछार (असम), 14 जून (हि.स.)। कछार पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में नशीली याबा गोलियां जब्त की। गुप्त सूचना के आधार पर धलाई के थाना प्रभारी मनोज बरुवा के नेतृत्व में पुलिस ने मिजोरम सीमा पर स्थित सप्तग्राम से 21,000 याबा टैबलेट जब्त किए।

पुलिस ने सिलचर- आइजोल राष्ट्रीय राजमार्ग से मिजोरम से आ रही एक स्कूटी (एएस-11जेड-3404) पर छापा मारा और गोलियां जब्त कीं। पुलिस ने गोलियों को स्कूटी के साथ जब्त कर लिया गया। गोलियों की आपूर्ति मिजोरम से कछार में बिक्री के लिए की गई थी।

पुलिस ने बताया कि जब्त की गई गोलियों की कीमत करीब छह करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मिजोरम के तीन तस्करों को नशे की गोलियां सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान कोलासिब जिले के भैरेंगटी के लालरिंगेट्स मिजो (45), इसाका मिजो (35) और सैचुअल जिले के बेनी सैचुयाल (36) के रूप में हुई है। इस संबंध में धलाई थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर