अमृत उद्यान में योग शिविर का आयोजन

Yoga Camp organised in Amrit Udyan Guwahati

गुवाहाटी, 14 जून (हि.स.)। आयुष निदेशालय और राष्ट्रीय आयुष मिशन, असम सरकार की पहल पर 21 जून को देश भर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी के रूप में आज कामरूप (मेट्रो) जिला आयुक्त कार्यालय के पास अमृत उद्यान में योग शिविर का आयोजन किया गया।

योग शिविर का उद्घाटन करते हुए कामरूप (मेट्रो) के जिला आयुक्त सुमित सत्तावन ने छात्रों को संबोधित किया और कहा कि योग के अभ्यास से शरीर स्वस्थ रहता है। शरीर स्वस्थ होने पर ही मन स्थिर रहता है। योगाभ्यास के माध्यम से मानसिक क्षमता और संतुलन प्राप्त किया जा सकता है।

जिला आयुक्त ने छात्रों से आग्रह किया कि वे योग शिविर में सीखी गई चीजों को घर के बुजुर्गों को भी सिखाएं। विवेकानंद केंद्र के योग प्रशिक्षकों द्वारा सिखाए गए इस योग शिविर में कामरूप (मेट्रो) जिले के कई स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।

आज के योग शिविर में कामरूप (मेट्रो) जिला के अतिरिक्त आयुक्त त्रिदिब कोंवर, आयुष निदेशालय के निदेशक डॉ. इंद्रानोशी दास, जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक समेत कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर