मोइराबाड़ी में जंगली सुअर के हमले में महिला समेत दो घायल

मोरीगांव (असम), 19 जनवरी (हि.स.)। मोइराबाड़ी के विभिन्न हिस्सों में पिछले कई दिनों से जंगली सुअर तबाही मचा रहे हैं। जंगली सुअर के हमले में पहले ही कई लोग घायल हो चुके हैं, इसी कड़ी में आज फिर से जंगली सुअर के हमले में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान मोइराबारी के हातिमुरिया गांव निवासी सजेरा खातून और हेलाल उद्दीन के रूप में हुई है। घायल हेलाल उद्दीन की हालत गंभीर होने पर उसे नगांव सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

हिन्दुस्थान समाचार/ किशोर/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर