बीएसएफ एवं डीआरआई के संयुक्त अभियान में सोना किया जब्त

किशनगंज,14जून(हि.स.)। उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर के तहत 152वीं बटालियन बीएसएफ के जवानों और डीआरआई की टीम ने संयुक्त अभियान में गुरुवार को इस्लामपुर बस स्टैंड के पास से एक दुकान व घर में छापेमारी कर बड़ी संख्या में सोना बरामद किया है। टीम ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।

बीएसएफ ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि टीम ने इस्लामपुर बस स्टैंड के पास एक दुकान से सोने की ईंट व 569.900 ग्राम सोने के टुकड़े जब्त किया है। जब्त सोने की ईंट के साथ एक युवक को भी पकड़ा गया है। वही एक घर से विदेशी मूल के 932.800 ग्राम 8 सोने के बिस्कुट व 4 मोबाइल बरामद किया है। जब्त किये गये सोने की कीमत 14300767 रूपये बतायी जाती है।

बीएसएफ ने बताया कि बीएसएफ के जवान भारत-बांग्लादेश सीमा पर आईजी सूर्यकांत शर्मा के नेतृत्व में मुस्तैदी से तैनात है। ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों के तस्करी और घुसपैठ के किसी भी प्रयास को विफल किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

   

सम्बंधित खबर