छाल खदान से लोहा चुराते त्रिपुरा रायफल के हत्थे चढ़ा कांग्रेस युवा नेता

रायगढ़ , 14 जून (हि.स.)।एसईसीएल के चंद्रशेखरपुर नया माइंस से कोयला निकलकर खेदापाली में डंपिंग किया जा रहा है। जहां से कोयला को लोड कर रोड सेल के लिए डिस्पेच किया जाता है। जहां इन दिनों अंडरग्राउंड माइंस का लोहा, कोयला के साथ लोड होकर डंपिंग ग्राउंड में आ जा रहा है।यहीं से आज छाल खदान से लोहा चुराते त्रिपुरा रायफल के हत्थे कांग्रेस युवा नेता चढ़ा है।

डंपिंग ग्राउंड में कोयला में पड़े लोहा को निकालने के लिए कुछ लोग अपनी नजर बनाकर रखे हुए हैं । आज एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सतपुरुष महर्षि अपने दो साथियों के साथ लोडिंग प्वाइंट में जाकर लोहा को उठाने लगा ।जिसे त्रिपुरा रायफल के जवान द्वारा मना किया तो उसके साथ सतपुरुष महर्षि बद्तमीजी करने लगा ।जिसके बाद त्रिपुरा रायफल के बाकी जवान मौके पर पहुंचे और सतपुरुष महर्षि ने भागने की कोशिश की ।जिसे त्रिपुरा रायफल के जवानों द्वारा पकड़कर बैठाया गया। एसईसीएल प्रबंधक इस पर कार्रवाई की बात कर रहा है ।आपको बता दे कि इससे पहले भी त्रिपुरा रायफल के जवानों के साथ छाल खदान में मारपीट की घटना हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/रघुवीर प्रधान/केशव

   

सम्बंधित खबर