जवाहर कला केन्द्र जूनियर समर कैंप 15 जून से : गुरु के सबक साकार करेंगे नन्हें कलाकार

जयपुर, 14 जून (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से आयोजित जूनियर समर प्रोग्राम अब समापन की ओर बढ़ रहा है। 15 से 20 जून तक कैंप के समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

पंद्रह से सोलह जून को सायं पांच से सात बजे तक रंगायन सभागार में संगीत से जुड़ी विधाओं के प्रतिभागी अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें गायन, गिटार, वायलिन, पियानो, कथक, तबला, लोक नृत्य, कंटेम्पररी डांस शामिल है। 18 से 20 जून तक सायं 6:30 बजे रंगायन सभागार में रंगमंच के प्रतिभागी मंचीय प्रस्तुति देंगे। थिएटर के 10 बैच बनाए गए हैं। सभी बच्चों ने अपने प्रशिक्षकों के साथ मिलकर मंचन के लिए लघु नाटक कैंप के दौरान तैयार किए हैं। रंगायन के बाहर फोयर एरिया में फ़ोटोग्राफी, कैलीग्राफी, आर्ट ऑफ एक्सप्रेशन, मोज़ेक कार्यशाला में तैयार आर्ट वर्क की प्रदर्शनी लगायी जाएंगी। वहीं 16 जून की शाम मोबाइल फिल्म मेकिंग वर्कशॉप के दौरान फिल्माई गयी शॉट मूवी की स्क्रीनिंग की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

   

सम्बंधित खबर